Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं और युवतियां दिखाई दे रही है। इस वीडियो के माध्यम से महिलाएं दबंग सिपाही की शिकायत करते हुए उससे बचाने और इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगा रही है।
मामला सदर थाना क्षेत्र के मधु नगर स्थित फूल बाग कॉलोनी से जुड़ा हुआ है और सिपाही द्वारा समरसेबल न लगाए जाने से पानी की किल्लत हो रही है जिससे क्षेत्र की महिलाएं और युवतियां परेशान है।
इन पीड़ित युवतियों और महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो वायरल कर परेशानी जाहिर की है। शिकायती पत्र को भी वायरल किया है। शिकायती पत्र में लिखा है कि ‘क्षेत्र में मोहित यादव नाम का सिपाही रहता है जिसने क्षेत्र के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।’
पीड़ित महिलाओं और युवतियों का कहना है कि क्षेत्र में वर्षों पुरानी पानी की समर्सिबल लगी हुई थी। सड़क निर्माण के दौरान वह समरसेबल खराब हो गई थी। लोगों ने आपसी सहयोग करके उस समरसेबल को सही कराया लेकिन दबंग सिपाई उस समरसेबल को अब लगने नहीं दे रहा है जिससे क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है। सभी लोग पेयजल के लिए परेशान हैं।
पीड़ितों का कहना है कि दबंग सिपाही की उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। शिकायत किए जाने की सूचना पाकर दबंग सिपाही कहता है कि वह एक ऐसी जगह बैठा है जहां से उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। झूठे मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी देता है। आरोप है कि सिपाही ने फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से एक मकान भी कब्जा लिया है, साथ ही पड़ोस की जमीन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। सिपाही के आतंक से सभी परेशान हैं।
आधी आबादी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर इस दबंग सिपाही से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।