• आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित हॉफ मैराथन का शुभारम्भ 3 मार्च को एकलव्य स्टेडियम से होगा
• प्रशासनिक अधिकारी, व्यवसायी, डॉक्टरों सहित कई वर्गों के लोग लेंगे भाग
• टीशर्ट व मेडल का हुआ अनावरण, 7 से 75 वर्ष से अधिक उम्र के लोग लेंगे भाग
• शहर के लोगों में मैराथन के लेकर उत्साह, हर रोज हो रही प्रैक्टिस
आगरा। ताजनगरी में एक नई शुरुआत होने जा रही है। पहली बार 21 किमी की हॉफ मैराथन का आयोजन आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 3 मार्च को एकलव्य स्टेडियम से किया जा रहा है। जिसमें दो हजार से अधिक लोग दौड़ेंगे। एडीशनल कमिश्नर प्रशासन आगरा राजेश कुमार व एसीपी ट्रैफिक अरीब अहमद भी भाग लेंगे। यह जानकारी आज कॉसमॉस मॉल स्थित होटल फेयरफील्ड बॉय मैरिएट में टी-शर्ट व मेडल लॉन्च कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा दी गई। मैराथन का शुभाम्भ आगरा के पहले आयरन मैन ऋदिम गर्ग 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे झंडी दिखाकर करेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रंजना बंसल ने टी शर्ट व मेडल का अनावरण करते हुए कहा कि इससे पहले मैराथन में हिस्सा लेने के लिए लोग मुम्बई, दिल्ली और बैंगलोर जैसे शहरों में जाते हैं। आगरा में हाफ मैराथन का आयोजन सराहनीय कदम है। फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल व उपाध्यक्ष डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि सभी अपनी बिब, टीशर्ट, गुडी बैग 2 मार्च को सुबह 10 से शाम 5.30 बजे तक एकलव्य स्टेडियम से प्राप्त कर सकते हैं।
मैराथन का आयोजन तीन कैटेगरी (5 किमी, 10 किमी व 21 किमी) में किया जा रहा है। 5 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मॉल रोड होते हुए करिअप्पा मार्ग पर ढाई किमी के बाद पुनः एकलव्य स्टेडियम पर पहुंचेगा। 10 किमी मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला होते हुए सर्किट मार्ग होते हुए एकलव्य स्टेडियम होगा। 21 किमी की मैराथन का मार्ग एकलव्य स्टेडियम से लाल किला सर्किट हाउस, सेल्फी प्वाइंट, जेपी होटल से यू टर्न लेते हुए फतेहाबाद रोड होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त होगा। 10 व 21 किमी की मैराथन के धवकों में आरएफआईडी चिप लगी होगी जो दौड़ पूरी करने के समय को प्रतिभागी के मोबाइल दौड़ पूरी होते ही भेजेगी।
इस अवसर मुख्य रूप से अजय दीपसिंह, डॉ. एनएस लोधी, महेश सारस्वत, भरत सारस्वत, संदीप ढल, आवेग मित्तल, कमलकान्त, संकल्प, दीपक नेगी, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. सपना, शिवानी वशिष्ठ, गितिका, मोहित, शुभम, विकास, विनय, मोहित, कीर्तिराज, सुमित विभव, पवन चैहान, आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
ये होंगी सुविधाएं
मैराथन के लिए प्रत्येक 1-2 किमी के बीच हाइडिरेशन प्वाइंट बनाए गए हैं। 12 फिजियोथैरिपिस्ट, 4 एम्बूलेंस (विद कम्पलीट मेडिकल सपोर्ट), मार्ग में फल, धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए ढोल नगाड़े व लोक नृत्य करते कलाकार होंगे।