Home » गुरु ने जेल जाने से पहले लगाई अर्जी, कहा, मैं बीमार हूं

गुरु ने जेल जाने से पहले लगाई अर्जी, कहा, मैं बीमार हूं

by admin
Guru applied before going to jail, said, I am sick

नई दिल्ली (20 May 2022 )। नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी। कहा, मैं बीमार हूं। मुझे और समय दिया जाए।

पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को शुक्रवार को पटियाला कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन इससे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की। इसमें उन्होंने एक हफ्ते के लिए मोहलत मांगी। खुद के बीमार होने की बात कही। हालांकि सिद्धू को सजा सुनाने वाली बेंच ने इस पिटीशन को सुनने से इनकार कर दिया। बेंच ने कहा कि हम इसको चीफ जस्टिस के पास भेज रहे हैं। वह इस सुनवाई पर फैसला करेंगे। ​सिद्धू के ​वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने यह पिटीशन दायर की है।

दिक्कत क्या, यह नहीं बताया
सिंघवी ने यह नहीं बताया कि सिद्धू को स्वास्थ्य के मामले में क्या दिक्कतें हैं। इधर पीड़ित के वकील ने इसका विरोध किया। कहा कि अब जाकर न्याय मिला है। यह काफी पुराना मामला है।।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (#Supreme court)ने गुरुवार को रोडरेज केस के 34 साल पुराने में मामले में सिद्धू की सजा एक साल के बढ़ा दी। उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करना था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब अगर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई से इनकार कर देता है तो उन्हें आज ही सरेंडर कर जेल जाना होगा।

घर के बाहर समर्थकों का तांता
सिद्धू के घर के बाहर इस समय समर्थकों का तांता लगा हुआ है। कांग्रेस नेता भी अब पहुंचने लगे हैं।

Related Articles