Home » अगर रेल यात्रियों को जबरन अपने आटो में बैठाया तो जीआरपी करेगी कार्रवाई

अगर रेल यात्रियों को जबरन अपने आटो में बैठाया तो जीआरपी करेगी कार्रवाई

by admin
GRP will take action if railway passengers are forcibly made to sit in their autos

आगरा। अगर रेल यात्रियों को जबरन अपने आटो में बैठाया तो जीआरपी करेगी कार्रवाई। लपकों पर लगेगा अंकुश। एडीजी रेलवे ने दिए निर्देश।

मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद आगरा आए। जीआरपी लाइन में उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जीआरपी की सबसे पहली प्राथमिकता रेल यात्री के सफर को सुरक्षित बनाना है। वह हर बार मीटिंग में अपने अधीनस्थों को जीआरपी की प्राथमिकता से अवश्य रूबरू कराते हैं। साथ ही अधीनस्थों से रेल यात्री को एक परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट करने और उसकी समस्या सुलझाने में सक्रिय होने के भी निर्देश देते हैं।

गांजा तस्करों पर कसा जा रहा है शिकंजा
एडीजी रेलवे ने बताया कि गांजा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। आगरा रीजन में इन मामलों में काफी सफलता हाथ लगी है। आरपीएफ और जीआरपी दोनों संयुक्त रूप से गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं। गांजा आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और विशाखापट्टनम की तरफ से आ रहा है। वहां की पुलिस को भी इस संबंध में तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए वार्ता हुई है। उनका भी सहयोग मिल रहा है।

हाईटेक हो रही है जीआरपी
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे पीयूष आनंद ने बताया कि जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है और अपराधी हाईटेक हो रहे हैं, उसी के मद्देनजर जीआरपी को भी पूरी तरह से हाईटेक बनाया जा रहा है। अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जीआरपी ने कई नई तकनीकों को अपनाया है। सिविल पुलिस जो ऐप चला रही है, उसे जीआरपी अपना रही है। खोए हुए बच्चों को उनके अभिभावकों तक पहुंचाने में ये एप सहायक हो रहे हैं। आधार कार्ड को भी तकनीक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। आधार कार्ड तकनीक के माध्यम से भी बच्चों के अभिभावकों को ढूंढा जा रहा है। ट्रेन में चलने वाले स्क्वायड को ब्लूटूथ स्पीकर उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे वे लगातार जन जागरूकता अभियान का अनाउंसमेंट करते रहें।

लपकों पर लगेगा अंकुश
आगरा कैंट स्टेशन पर लपकों का आतंक है। जो युवक ऑटो और टैक्सी चलाते हैं, वे प्लेटफार्म पर पहुंचकर पर्यटक और रेल यात्रियों को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाने के लिए दबाव बनाते हैं। इस मामले में एडीजी रेलवे ने एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

ये रहे मौजूद
एसपी रेलवे मोहम्मद मुस्ताक, सीओ जीआरपी सहित आगरा रीजन के सभी जीआरपी थाना इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

Related Articles