Agra. जीआरपी कंट्रोल रूम आगरा को दूरभाष से सूचना मिली कि ट्रेन 12189 महाकौशल एक्सप्रेस कोच एस/4 सीट पर कॉलर अभिषेक जैन मोब 903948427 का अमेरिकन ट्यूरिस्टर का हरे रंग का पिट्ठू बैग छूट गया है। इस सूचना पर जीआरपी कैंट एक्टिव हुई और ट्रेन से उस बैग को बरामद कर लिया। इस पर कॉलर को सूचना दी गयी। जीआरपी आगरा कैंट ने कॉलर के रिश्तेदार को वो बैग सुपुर्द कर दिया गया।
आपकों बताते चले कि जीआरपी मुख्यालय की ओर से सरकार की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनके सफर को सुरक्षित सुनिश्चित कराने के उद्देश्य को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहे। इस अभियान को जीआरपी सार्थक कर रही है। अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ साथ यात्रियों के खोए या चोरी हुए सामान को भी ढूढ़ कर उनके चेहरे पर खुशी लौटा रहा है।
शुक्रवार को जीआरपी कंट्रोल रूम आगरा को दूरभाष से सूचना मिली कि ट्रेन 12189 महाकौशल एक्सप्रेस कोच एस/4 सीट पर कॉलर अभिषेक जैन मोब 903948427 का अमेरिकन ट्यूरिस्टर का हरे रंग का पिट्ठू बैग छूट गया है। इस सूचना पर जीआरपी कैंट एक्टिव हुआ और टीम बनाकर ट्रेन में सर्च अभियान चलाया गया तो का0 934 पुष्पेन्द्र कुमार को वादी का उपरोक्त बैग जिसमें एक टैबलेट , जरुरी मैडीकल प्रपत्र सहित मिल गया।
प्राप्त बैग की सूचना कॉलर को दी गयी। उक्त बैग मिलने पर कॉलर ने जीआरपी को धन्यवाद दिया और बैग को रिश्तेदार को सुपुर्द करने का निवेदन किया। इस पर जांच पड़ताल के3 बाद जीआरपी ने बैग को स्वामी के रिश्तेदार अरुण जैन पुत्र काली चरन जैन निवासी म0नं0 13/23 चारबाग शाहगंज आगरा को थाना पर बुलाकर बैग को सुपुर्द किया गया । बैग स्वामी द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये जीआरपी आगरा कैंट का आभार जताया।