Home » GRP ने दो Railway TT को गिरफ़्तार कर भेजा जेल, एक महिला यात्री का साथ लेकर रचाया ये षड्यंत्र

GRP ने दो Railway TT को गिरफ़्तार कर भेजा जेल, एक महिला यात्री का साथ लेकर रचाया ये षड्यंत्र

by admin
GRP arrested two railway TTs and sent them to jail, hatched this conspiracy with the help of a female passenger

फिरोजाबाद। टूंडला जीआरपी ने दो टीटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों टीटी पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर सीआईटी के पद पर तैनात बीएस मीना को झूठे षड्यंत्र में फंसाने का प्रयास किया था। दोनों के खिलाफ जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर दी है।

मामला 5 अगस्त रात्रि का बताया जा रहा है। रेलवे के ट्विटर हैंडल पर एक महिला रेलयात्री ने शिकायत दर्ज कराई थी। महिला के अनुसार वो सीआईटी बीएस मीना के कार्यालय पर आयी और उसने अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी लेना चाहा लेकिन उसकी टिकट को अधिकारी ने फाड़ दिया और बदसलूकी की। जिसकी जांच जीआरपी और रेलवे अधिकारियों ने की थी।

जांच के दौरान पता चला कि सीआईटी बीएस मीना को एक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है। इसमें तीन टीटी के साथ ही महिला यात्री भी शामिल है। 5 अगस्त को महिला रेल यात्री उनके कार्यालय पहुँची थी और उन्होंने उसे ट्रेन की जानकारी दी जिसके बाद वो अपने काम में व्यस्त हो गयी थी लेकिन कुछ समय के बाद ही उनके पास कॉमर्शियल कंट्रोलर का फोन आया कि उसने एक महिला यात्री की टिकट का फाड़कर उसके साथ बदसलूकी की है जिसकी जांच भी रेल विभाग ने भी की।

इस मामले में जीआरपी थाने में टीटी कुलदीप, दुर्गेश चौहान, डीके दीक्षित व महिला यात्री दिव्या गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जीआरपी ने कार्यवाही करते हुए टीटी कुलदीप व दुर्गेश चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस सम्बंध में पीआरओ प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने बताया कि उक्त तीनों टीटी के खिलाफ भी सख्त विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों टीटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

Related Articles