आगरा। जीआरपी व आरपीएफ द्वारा चलाये गए संयुक्त अभियान में दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता मिली है। दोनों चोरों को खेरिया पुल के पास आगरा कैन्ट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पांच घटनाओं का खुलासा हुआ है।

अभियुक्त का नाम व पता
- विपिन शर्मा पुत्र बुद्धप्रकाश शर्मा निवासी कोटेज नं0 28 वेस्ट पटेलनगर शादीपुर डिपो थाना पटेलनगर सेण्ट्रल दिल्ली, दिल्ली 110008 उम्र 34 वर्ष, 2- शंकर विष्ट पुत्र दिल बहादुर विष्ट निवासी ग्राम लोहाघाट थाना लोहाघाट जिला चम्पावत उत्तराखंड ,हाल निवासी आश्रम बाल सहयोग होम कनाट प्लेस GPO नई दिल्ली 110001 उम्र 19 वर्ष ।
पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तों ने बताया कि वे अपने भौतिक व आर्थिक लाभ के लिए संयुक्त रुप से ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के कीमती सामान व मोबाइलों की चोरी करते थे। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, बुकिंग हाल व सर्कूलेटिंग एरिया आदि में घूमते रहते थे। जैसे ही कोई यात्री अपना फोन चार्जिग में लगाकर इधर- उधर चला जाता या सो जाता था, तो मौका पाकर यात्री से नजर बचाते हुए उसके मोबाइल फोन या अन्य सामान को चोरी कर चुपके से निकल जाते थे। चोरी किये गये मोबाइल फोनों को आते जाते राहगीरों को बेच देते थे।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF