Home » फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए शानदार मौका, IIFA कर रहा है ‘फेस ऑफ आगरा’ का आयोजन

फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र से जुड़े युवाओं के लिए शानदार मौका, IIFA कर रहा है ‘फेस ऑफ आगरा’ का आयोजन

by admin
Great opportunity for the youth associated with the fashion designer sector, IIFA is organizing 'Face of Agra'

आगरा। डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक लोकप्रिय संस्थान इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड आर्ट्स (आइफा) देश के भावी फैशन डिजाइनर्स युवाओं को सुनहरा अवसर प्रदान करने हेतु हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फेस ऑफ आगरा इवेंट करने जा रहा है। इसके फाइनलिस्टों को आईफा के एनुअल कैलेंडर पर पब्लिश होने का चांस दिया जाएगा। इस इवेंट के माध्यम से आइफा संस्थान नए फेसेस को ही नहीं बल्कि फैशन डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन की गई बेहतरीन ड्रेसेस को प्रदर्शित करने का मौका प्रदान कर रहा है।

आइफा की सीनियर फैशन स्टाइलिश गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि डिजाइनर्स अपकमिंग फ्रेश फेसेस को प्रमोट कर उन्हें नए साल पर लाइफ टाइम एसेट की तरह संभाल कर रखने के लिए यह तोहफा कैलेंडर के रूप में दिया जा रहा है जो कि उनको एक नई पहचान देगा। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी।

संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि प्रथम चरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ ऑडिशन स्कूल व कॉलेज में होंगे, वहीं द्वितीय चरण में कैंपस में ऑडिशन कर 12 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। जिनकी ग्रूमिंग करने के पश्चात उनका फोटो सेशन होगा। यही वे 12 प्रतिभागी होंगे जिन्हें कैलेंडर के 12 मंथ में डिवाइड कर पब्लिश होने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसके लिए प्रतिभागियों की आयु 16 से 25 वर्ष तक रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए आइफा के कमला नगर स्थित संस्थान या फोन नंबर 9997551655 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान की सेंटर हेड शिल्पा शर्मा, एचओडी (फैशन) प्रतीक्षा सिंघल, जागृति, अंजलि, खुशी, ज्योति आदि मौजूद रहे।

Related Articles