नई दिल्ली (29 May 2022)। आधार कार्ड पर सरकार का यू टर्न। अपनी एडवाइजरी वापस ली।
सरकार ने आधार कार्ड पर यूटर्न ले लिया है। रविवार दोपहर को जारी एक पत्र में अपनी एडवाइजरी वापस ली। इसमें कहा, अपनी समझ से ही आधार कार्ड नंबर शेयर करें। सामान्य विवेक का प्रयोग करें। इसके साथ ही साइबर कैफे में अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने से बचें। जबकि पहले कहा था कि इसकी फोटो कॉपी भी शेयर न करें।
27 मई को यह कहा था
सरकार ने कहा था कि आधार कार्ड देशवासियों की पहचान का प्रमाण है। हम इसकी फोटो कॉपी या नंबर कहीं भी शेयर कर देते हैं। लेकिन अब आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आपकी लापरवाही आपका बड़ा नुकसान करा सकती है। ऐसे में सरकार ने इस बाबत अलर्ट भी जारी किया है। सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, इसके तहत अब आप केवल मास्क्ड आधार कार्ड दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।
27 मई को जारी गाइडलाइन के मुताबिक, आधार कार्ड में 12 अंकों का न्यूमेरिक डिजिट होता है। यही बायोमीट्रिक पहचान को सुनिश्चित करता है। सरकार ने बताया कि मास्कड आधार कार्ड में आपके 12 अंकों के न्यूमेरिक डिजिट की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है। केवल अंतिम चार अंक दिखाई देते हैं। मास्क्ड कार्ड को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यूआईडीएआई की ओर से जो एडवाइजरी 27 मई को जारी की गई थी, उसका मतलब है कि कोई भी आपके आधार कार्ड का फोटोशॉप के जरिये दुरुपयोग न कर ले।
मास्क्ड कार्ड आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड
गाइडलाइन के मुताबिक, आधार कार्ड में 12 अंकों का न्यूमेरिक डिजिट होता है। यही बायोमीट्रिक पहचान को सुनिश्चित करता है। सरकार ने बताया कि मास्कड आधार कार्ड में आपके 12 अंकों के न्यूमेरिक डिजिट की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है। केवल अंतिम चार अंक दिखाई देते हैं। मास्क्ड कार्ड को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF