आगरा। आगरा के सैकड़ों भक्त एक साथ लगायेगें गिर्राज जी महाराज की परिक्रमा, 3100 किलो के छप्पन भोग फूल बंगला एवं भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राधा रानी सेवा मण्डल आगरा द्वारा दिनांक 13 ,14 दिसम्बर को श्री गिर्राज जी महाराज की दुग्धधारा परिक्रमा महाछप्पन भोग संध्या फूल बंगला एवं साधु संत सेवा का आयोजन किया जा रहा है। इसका आमंत्रण पत्र विमोचन सोमवार को मण्डल के सदस्यों द्वारा श्री महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर पर किया गया।
मण्डल के संस्थापक गोविन्द शरण गर्ग और संतोष मित्तल ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कार्यक्रम हर वर्ष 13, 14 दिसम्बर को ही किया जाता है। 13 दिसम्बर को सुबह आगरा से लगभग 1100 भक्त बसों तथा निजी वाहनो से गिर्राज जी के लिए रवाना होगें। वहां पर सभी एक साथ मानसी गंगा के जल से परिक्रमा प्रारम्भ करेंगे। मेवा युक्त दूध मार्ग में वितरित किया जायेगा।
मण्डल द्वारा यह त्रयोदशम महाछप्पन भोग भंजन संध्या फूल बंगला आयोजित किया जा रहा है तथा चतुर्दशम भण्डारा एवं साधुसंत सेवा की जा रही है। इसके अलावा दानधाटी के सामने गोवर्धन पर श्री महालक्ष्मी नारायण मंदिर पर दिव्य महाछप्पन भोग, भंजन संध्या, फूल बंगला का आयोजन होगा जिसमें राधा कृष्ण की झांकी मयूर नृत्य और अन्य आर्कषण झांकियां भी होंगी। आगरा के अलावा मथुरा भरतपुर के भक्त भी कार्यक्रम का आनंद प्राप्त करेंगें।
उसके पश्चात 14 दिसम्बर को प्रातः साधु संत सेवा की जायेगी जिसमें 500 साधु संतो को एक सथ बिठाकर प्रसाद खिलाया जायेगा। इसके पश्चात भण्डारा वितरित किया जायेगा।
आमंत्रण पत्र विमोचन में मुख्य रूप से मण्डल के विवेक वार्ष्णेय, लवीभाई, अनिल, आशीष वर्मा, प्रमोद दीक्षित, हरीओम सिंघल, प्रमोद मागलिक, अशोक अग्रवाल, प्रमोद सक्सैना,आशु अग्रवाल, रोहित त्यागी, राहुल गर्ग, सियाराम पवन कुमार, सुनील कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।
मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6