Agra. गौवंशो की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर हैं। गौकशी को रोकने के लिए उन्होंने कई सख्त कदम उठाए हैं तो आवारा गौवंशो को सुरक्षित करने के लिए गौशाला भी बनवाई हैं लेकिन ये गौशाला अधिकारियों की संवेदनहीनता की बलि चढ़ती चली जा रही हैं जिसके कारण आए दिन इन गौशालाओं में गोवंश की मृत्यु हो रही है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें खेरागढ़ तहसील की सरकारी चीत गौशाला से सामने आई हैं।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चीत गौशाला पर प्रदर्शन किया। लापरवाही से गौवंशो की मृत्यु होने की कवरेज करने के दौरान चीत गौशाला में गौवंशो की मृत्यु और हिंदुवादी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर जब एक पत्रकार ने SDM अंकुर कौशिक से फोन पर बात की तो उनका बहुत ही संवेदनहीन बयान सामने आया। SDM अंकुर कौशिक ने फोन पर ही कहा कि गौशाला सरकारी प्रॉपर्टी है आप किसकी परमिशन से सरकारी प्रॉपर्टी में घुसे।
पूरा घटना क्रम आगरा जिले की सबसे बड़ी गौशाला चीत की है। यह गौशाला खेरागढ़ तहसील में है जो अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी की भेंट चढ़ रही है। इस गौशाला पर सरकार की ओर से सालाना करोड़ों रूपये खर्च किये जा रहे हैं लेकिन इस गौशाला में गौवंशो को ठंड व शीतलहर से बचाने के कोई इंतजाम नहीं है जिससे गौवंश दम तोड़ रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने पशुओं के चारे पर भी सवाल खड़े किए है। उनका कहना था कि गौवंशो को समय से चारा भी नहीं दिया जा रहा है, ऐसा लगता है कि चारा घोटाला चल रहा हो।
हिंदूवादियों का आरोप है कि चीत गौशाला प्रशासन की अनदेखी के चलते गौवंशो की कब्रगाह बन रही है। सरकार की ओर से गौशाला के लिए लाखों रुपए का बजट आता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर सब कुछ शून्य है।
वहीं एसडीएम कौशिक की इस संवेदनहीनता और लापरवाही को जब सांसद राजकुमार चाहर के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने कहा कि अधिकारी की भाषा अमर्यादित है। उनकी शिकायत सीएम योगी से की जाएगी, साथ ही जीत गौशाला की बदहाल स्थिति को भी रखा जाएगा।