Home » आईडीबीआई बैंक में जॉब का सुनहरा मौका, 1544 पदों पर भर्तियां निकालीं

आईडीबीआई बैंक में जॉब का सुनहरा मौका, 1544 पदों पर भर्तियां निकालीं

by admin
Golden opportunity for job in IDBI Bank, 1544 vacancies were taken out

आगरा। आईडीबीआई बैंक ने निकालीं 1544 पदों पर भर्तियां। असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भी कर सकते हैं आवेदन।

आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न राज्यों के शहरों में अपनी ​शाखाओं और दफ्तरों के लिए एग्जीक्यूटिव और असिस्टेंट मैनेजरों के पदों पर भर्तियां निकाली हैंं। बैंक के विज्ञापन संख्या 4—2021—2022 के अनुसार, एग्जीक्यूटिव पदों की संख्या 1044 है, जो कि संविदा के आधार पर भरे जाने हैं। अ​सिस्टेंट मैनेजर के लिए 500 पद हैं।

17 तक करें आवेदन
आवेदन तीन जून से किए जा सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि 17 जून है। इसके अलावा अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विवि या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी ​सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु एक अप्रैल को 20 साल से कम और 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि असिस्टेंट मैनेजर के लिए 21 साल से कम और 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

ये देना हो शुल्क
आवेदन शुल्क एक हजार रुपये है। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क दो सौ रुपये है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
आईडीबीआई बैंक में आवेदन करने के लिए वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा। इसमें उपलब्ध आवेदन फार्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles