Home » गणतंत्र दिवस के मौके पर इन्हें मिला गोल्ड सिल्वर और उत्कृष्ट सम्मान

गणतंत्र दिवस के मौके पर इन्हें मिला गोल्ड सिल्वर और उत्कृष्ट सम्मान

by pawan sharma

आगरा। 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर आगरा एसएसपी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।

सम्मानित होने वालों में एसएसपी आगरा अमित पाठक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह, एसओ बाह विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रशांत, कॉस्टेबल सत्येंद्र, सब इंस्पेक्टर रहीमुद्दीन और सिपाही महेंद्र शामिल हैं।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर एडीजी अजय आनंद ने सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों को यह सम्मान दिया जिसमें आगरा एसएसपी अमित पाठक और ट्रैफिक इंस्पेक्टर तेज बहादुर को गोल्ड प्रशंसा चिंह दिया गया जबकि एसओ बाह विजय कुमार, कांस्टेबल प्रशांत और सत्येंद्र को सिल्वर प्रशंसा चिंह दिया गया। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर रहीमुद्दीन और न्यू आगरा थाने में तैनात सिपाही महेंद्र को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया।

सम्मानित करने के दौरान एडीजी अजय आनंद ने सभी को बधाई दी और आगे भी इसी तरह पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने के लिए शुभकामनायें दी। वही यह सम्मान चिन्ह पाकर सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी बेहद उत्साहित नजर आये।

Related Articles

Leave a Comment