Home » Coronavirus Alert : मास्क लगाकर पढ़ने जाएं छात्र, वरना नहीं होगी स्कूल में एंट्री

Coronavirus Alert : मास्क लगाकर पढ़ने जाएं छात्र, वरना नहीं होगी स्कूल में एंट्री

by admin

आगरा। ताजनगरी में कोरोनावायरस अलर्ट के चलते स्कूल संचालकों ने बच्चों को मास्क पहनकर ही स्कूल में आने के निर्देश दिए हैं। मास्क पहनकर ना आने पर बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही सर्दी जुकाम होने पर बच्चों को स्कूल ना आने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि सभी बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल संचालकों ने यह निर्णय लिए हैं।

सेंट पॉल्स चर्च कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से एन 95 मास्क लगाकर आने के लिए कहा है। गुरुवार से मास्क लगाकर आने पर ही छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आगरा शहर में कोरोना वायरस के छह संदिग्ध मरीज मिलने के बाद दो प्रतिष्ठित स्कूलों ने बुधवार को स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था और इस दिन होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। हालांकि रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों में कोरोना वायरस की कोई लक्षण नहीं मिले लेकिन एहतियातन तौर पर इन स्कूलों में सफाई कराई गई है।

Related Articles