Home » मलपुरा थाने में किया गया कन्या पूजन का आयोजन

मलपुरा थाने में किया गया कन्या पूजन का आयोजन

by admin

आगरा। रामनवमी का पर्व है। 8 दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना और आराधना के बाद कन्या लांगुर का पूजन चल रहा है। दुर्गा पंडाल से लेकर हर घर में छोटे-छोटे कन्या लांगुर को चने हलवा और पूरी का प्रसाद ग्रहण कराया जा रहा है। जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कन्याओं के पैर पूजकर रामनवमी पर कन्या लांगुर पूजन का आयोजन किया तो ऐसे में आगरा पुलिस पीछे कहां रहने वाली थी।

आगरा के मलपुरा थाने परिसर में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। मलपुरा थाने के थानेदार महेश यादव ने थाना परिसर में कन्या पूजन का आयोजन किया। कन्या पूजन से पहले हवन यज्ञ आहुति चली । उसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने कन्याओं के पैर को प्रसाद ग्रहण कराया और और दक्षिणा भी दी।पिछले वर्ष थाना मलपुरा में थानाअध्यक्ष के पद पर विजय सिंह ने 551 कन्याओं का पूजन किया था। इस बार एसओ मलपुरा महेश यादव ने कन्याओं के पूजन कर धर्म से जुड़ने का एक अलग ही संदेश दिया है।

Related Articles

Leave a Comment