Home » वीजा ख़त्म होने के बावजूद साधु के भेष में रह रही जर्मन महिला, पुलिस पूछताछ कर बैरंग लौटी

वीजा ख़त्म होने के बावजूद साधु के भेष में रह रही जर्मन महिला, पुलिस पूछताछ कर बैरंग लौटी

by admin
German woman living in disguise of monk despite expiry of visa, police returned to questioning

आगरा के बरहन में सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला साधु द्वारा जान का खतरा बताए जाने के बाद पुलिस चक्कर घनी बन गई। पूरी रात आश्रमों की छानबीन के बाद आंवलखेड़ा की एक जिम में विदेशी महिला साधु वेश में एक साधु के साथ मिली। पुलिस ने बताया है कि महिला का वीजा खत्म हो गया है।

दरअसल आगरा के फतेहाबाद रोड निवासी विनय शर्मा ने पुलिस को सूचना दी कि जर्मन में रहने वाली उनकी महिला मित्र ने उन्हें कुछ फोटो भेजे हैं। बताया है कि बरहन क्षेत्र के किसी गांव में एक आश्रम में एक विदेशी युवती परेशान है और एक बाबा से उसे खतरा है। जिसके बाद बरहन थाना अध्यक्ष कुलदीप दीक्षित क्षेत्र के सभी आश्रमों को खंगालते रहे। सुबह तड़के विदेशी महिला साधु वेश में एक बाबा के साथ आंवलखेड़ा की जिम में मिली जिससे पूछताछ में महिला ने बताया कि वह जर्मन की निवासी है और उसका वीजा खत्म हो गया है। हालांकि उसने अपने नए वीजा के लिए आवेदन कर दिया है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह भी पहुंची लेकिन महिला की भाषा अलग होने की वजह से पूछताछ में पुलिस को कुछ ज्यादा हाथ नहीं लग सका। मीडिया के कैमरे से महिला को दूर रखा गया तो वहीं सीओ ने भी कैमरे पर न बोलते हुए सिर्फ यह जानकारी दी कि महिला का वीजा खत्म हो गया है और एंबेसी तथा उच्चाधिकारियों को सूचित कर एलआईयू के द्वारा महिला के लिए जो उचित हो सकेगा उसके प्रयास किए जा रहे हैं।

सूचनाकर्ता विनय शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि महिला के फोटो के साथ साथ उनके मित्र ने यह भी बताया है कि कि विदेशी महिला साधु को एक साधु से खतरा है और कुछ लोग भी वहां आ रहे हैं जिससे वह असुरक्षित महसूस कर रही है। हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस तो वहां से चली गई लेकिन एक विदेशी महिला के बिना वीजा के एक जिम में इस तरह रुकने का मामला कई सवाल खड़े कर रहा है कि महिला और साधु एक जिम में क्यों रुके थे। अगर जिम में रुके थे तो जिम संचालक ने एक विदेशी महिला के रोकने की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी और जब मामला महिला से जुड़ा है तो पुलिस ने बजाय अपनी सुरक्षा में महिला को ले जाने की जगह विदेशी महिला को साधु और जिम संचालक के यहां क्यों छोड़ दिया?

Related Articles