आगरा। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर-सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों को शत-शत नमन के साथ 75वें स्वतंत्रता दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं किरावली नगर पंचायत क्षेत्र की प्रथम गोष्ठी हनुमान मन्दिर, हाट चौराहा में “मनुष्य में देवत्व का उदय-धरती पर स्वर्ग अवतरण” की कामना के साथ सम्पन्न हुई। गोष्ठी का शुभारंभ नगरपंचायत अध्यक्ष नूतन अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
गुरु-गायत्री पूजन नगरपंचायत से सभासद अमरपाल सिंह मुखिया, सुन्दरलाल बन्सल एवं रामनरेश इन्दौलिया तथा गायत्री परिवार से सुखवीर सिंह एवं देवेन्द्र मित्तल द्वारा किया गया। गोष्ठी में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष में चल रही गतिविधियों के बारे में बताया गया। गंगाजली-देवस्थापना के अंतर्गत 42 परिवारों को सामूहिक गंगाजली सेट विधिवत पूजन के साथ दिये गए।
युगनिर्माण परिवार की संगठनात्मक संरचना के अंतर्गत संरक्षक/वरिष्ठ सुखवीर सिंह, देवेन्द्र कुमार मित्तल, जगनप्रसाद अग्रवाल एवं कृष्ण कुमार शर्मा के नामों के चयन उपरान्त जिला समन्वय समिति सदस्य गजेन्द्र सिंह, नगरपंचायत समन्वयक उदयवीर सिंह, समन्वयक-सहयोगी होशियार सिंह, हरिओम सिंह एवं श्यामवीर सिंह, समर्थ सहयोगी देवेन्द्र कुमार मित्तल एवं मानसिंह, समर्थ समयदानी सुखवीर सिंह एवं महेन्द्र सिंह, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सहयोगी ओमप्रकाश सिंह चाहर के नाम सर्वसम्मति से चयनित किये गए।
संगठन की प्राथमिक इकाई मण्डलों के पुनर्गठन हेतु प्रज्ञामण्डल संचालक गजेन्द्र सिंह एवं होशियार सिंह, महिलामण्डल संचालिका गंगादेवी एवं युवामण्डल संचालक मानसिंह के नामों पर सर्वसम्मति हुई। क्षेत्र में कर्मकाण्ड कराने वाले होशियार सिंह एवं पुष्पेन्द्र सिंह चाहर भविष्य में गंगाजली सेट स्थापना करायेंगे तथा अन्य परिजनों को कर्मकाण्ड करने हेतु प्रेरित कर प्रशिक्षण कराऐंगे।
इस गोष्ठी में किरावली क्षेत्र के गायत्री परिजनों के अलावा जिला समन्वयक सुरेशचन्द्र सक्सेना, जिला सहसमन्वयक अजयवीर सिंह, अछनेरा ब्लॉक समन्वयक मथुराप्रसाद शर्मा, जिला समिति सदस्य-जयन्ती प्रसाद कुशवाह, यमुनापार क्षेत्र समन्वयक मुकेश कुमार शर्मा तथा जिला युवा समिति संयोजक गिरधरगोपाल एवं युवा समिति सदस्य-प्रशान्त बाबू आदि उपस्थित हुए।