Agra. शाहगंज के दौरेठा नंबर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक गैरेज में गैरेज मालिक का ही शव पड़ा हुआ मिला। अज्ञात लोगों ने सोमवार की रात को गैरेज मालिक की हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह परिजनों के गैरेज आने पर हत्या का पता चल सका। मृतक के परिजनों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गैराज मालिक के सिर में प्रहार कर उनकी हत्या की गई थी।
घटना आज मंगलवार सुबह करीब आठ बजे की है। शाहगंज के दौरेठा नंबर दो निवासी 40 वर्षीय घनश्याम उर्फ घंशो पुत्र चोब सिंह का घर के पास ही घंशो के नाम से गैराज है। जिसमें वह ई-रिक्शा, आटो आदि भी खड़ा करते हैं। वह रात में गैराज पर ही सोते हैं। सुबह पांच बजे दूध लेते हुए घर जाते हैं। मंगलवार की सुबह आठ बजे तक जब घर नहीं आए तो परिजनों को चिंता हुई। वह उन्हें बुलाने गैराज पर पहुंचे। यहां गैराज के बराबर वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
परिजन गैराज के अंदर से होते हुए बराबर वाले कमरे में गए तो घनश्याम का शव तख्त पर पड़ा पाया। उनके उनके सिर में चोट के निशान थे। कमरे में संघर्ष के निशान थे। हत्या की जानकारी होने पर बस्ती के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों का कहना था कि घनश्याम रात में गैराज का दरवाजा अंदर से बंद करके सोते थे जबकि मंगलवार की सुबह वह खुला हुआ था।
परिजनों ने बताया कि घनश्याम ई-रिक्शा और आटो मैकेनिक थे। उन्होंने घर से कुछ दूरी पर गैराज में ई-रिक्शा व आटो आदि को खड़ा करने के लिए पार्किंग बना रखी थी। बस्ती के लोग उनके यहां अपनी गाड़ी खड़ी करते थे। घनश्याम सोमवार की रात को रात को रोज की तरह गैराज पर सोने चले गए थे। मंगलवार की सुबह आठ बजे तक वह नहीं लौटे तो परिवार के लोग उन्हें यहां पर देखने आए थे। आशंका है कि घनश्याम के जानने वाले ने कमरे में आकर उनकी हत्या कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी होते ही एसपी सिटी विकास कुमार भी मौके पर पहुंच गए। कानूनी कार्रवाई करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, साथ ही इस हत्याकांड के खुलासे के लिए टीमों को भी लगा दिया गया है। एसपी सिटी विकास कुमार ने पूरी घटना पर प्रकाश डालते हुए जल्द ही इस हत्याकांड के खुलासे की बात कही। उन्होंने बताया कि आस पास जितने भी सीसीटीवी लगे हैं उन्हें भी खंगाला जाएगा।