Agra. अवैध रूप से चल रहे नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए आगरा पुलिस मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है लेकिन फिर भी नशे के कारोबारी बेखौफ होकर नशे का कारोबार चला रहे हैं। नशे के कारोबार का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गांजे को बेखौफ होकर बेचा जा रहा है। इस वीडियो के बारे में होने से स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सदर थाना क्षेत्र के बुंदू कटरा चौकी का बताया जा रहा है। क्षेत्र में परचून की दुकान के माध्यम से गांजे को बेखौफ होकर बेचा जा रहा है। दो बाइक सवार बाइक पर बैठकर परचून की दुकान पर पहुंचे और पूछा कि गांजा कितने का है तो सामने वाले ने गांजे की कीमत भी उसे बता दी। इसके बाद कस्टमर बनकर पहुंचे बाइक सवार सीधे उस युवक के पास पहुंचे जो परचून की दुकान के माध्यम से गांजा बेच रहा था। दोनों ही युवकों ने युवक से गांजे की बात की तो उसने पहले ₹150 की और बेहतरीन गांजे की पुड़िया ₹300 की बता दी।
मोलभाव होने के बाद युवक ने नीचे से गांजे की पुड़िया निकाली और फिर दे दी। कुछ और कहने पर गांजा देने वाले युवक ने कहा कि इससे बढ़िया गांजा नहीं मिलेगा। युवक ने गांजा खरीदा और फिर वहां से चला गया। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर डाल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं।