Home » पिनाहट में नकली आभूषण बेचने वाला गैंग सक्रिय, शिकायत करने पर पीड़ित को मिली जान से मारने की धमकी

पिनाहट में नकली आभूषण बेचने वाला गैंग सक्रिय, शिकायत करने पर पीड़ित को मिली जान से मारने की धमकी

by admin
Gang selling fake jewelry active in Pinahat, threatening to kill the victim on complaint

Agra. पिनाहट कस्बे (Pinahat) में नकली जेवरात (Fake Jewelry) बेचने वाला गैंग बड़े पैमाने पर सक्रिय हो गया है। यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि क्षेत्र में नकली जेवरात बेचने वाला गैंग पनप रहा है जिससे व्यापारी ठगी (Fraud) का शिकार हो रहे हैं। ये कहना है सचिन पुत्र रामशंकर निवासी चचिहा रोड पिनाहट का।

सचिन ने बताया कि 10 अक्टूबर को पप्पू कुशवाह उर्फ श्याम बाबू पुत्र रामदीन निवासी अर्जुनपुरा 4 चूड़ी लेकर आए। पूछने पर बताया गया कि टेंट का सामान खरीदने के लिए जाना है, मुझे पैसे की बहुत जरूरत है। आरोप है कि मुझसे पुरानी जान पहचान व मित्रता में नकली चूड़ियां देकर जल्दबाजी में 1 लाख 10 हजार रुपए ले गए। दूसरे दिन फिर से पप्पू कुशवाह 4 सोने की चूड़ियां लेकर आ गया। पीड़ित ने शक होने पर चूड़ियों की सुनार द्वारा जांच कराई गई, तो चूड़ियां नकली पाई गई। जब पीड़ित अपने पापा के साथ पप्पू कुशवाह के घर गये और बताया कि आपकी चूड़ियां नकली है तो पीड़ित को आश्वासन दिया गया, कि चूड़ियां मुझे कल सुबह वापस कर देना और मैं आपके पैसे वापस कर दूंगा। जिसके साक्ष्य के लिए पीड़ित के पास वीडियो रिकॉर्डिंग है। अगली सुबह जब वे अपने पैसे लेने पहुंचे तो वह आग बबूला होकर गाली गलौज करते हुए राइफल लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा कि अगर तुमने थाने में कोई शिकायत की तो तुम्हें गोली से मार दूंगा जिससे पीड़ित के परिवार में दहशत का माहौल है।

दबंग की धमकी से डरकर पीड़ित ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पीड़ित ने पड़ोसियों से पूछताछ की तो बताया गया कि यह शातिर किस्म का दबंग व्यक्ति है, इस प्रकार की घटनाएं कई लोगों के साथ कर चुका है। नकली जेवरात बेचने वाले गैंग में कई शामिल गुर्गे अन्य प्रदेशों में सर्राफा व्यापारियों को ठग रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि पिनाहट थाने में लिखित शिकायत दी है। कार्रवाई ना होने पर एसएसपी बबलू कुमार से शिकायत करने की बात कही। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles