आगरा। ननकाना साहिब पाकिस्तान की घटना पर आगरा के सिक्ख समाज में भी रोष है।इसी संदर्भ में शनिवार को आगरा में गुरुद्वारा गुरु के ताल पर सिक्ख समाज की एक बैठक संत बाबा प्रीतम सिंह की अगुवाई में हुई।
बैठक में सर्व सम्मत्ति से ननकाना साहिब में हुई घटना के लिए रोष व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने सम्पूर्ण संसार में यात्रा कर भाई चारा का संदेश दिया और उनकी जन्म स्थली को नकारते हुए उस स्थान का नाम बदलने की मांग करना गलत है। यह वही पाकिस्तानी है जो श्री गुरु नानक देव जी को अपना पीर बताते थे। आज उनकी जन्म स्थली को ही झुठला रहे हैं। वे बच्ची को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर धमका रहे हैं जो कि नाजायाज है।
सिख समाज ने मांग की है कि भारत सरकार को तुरंत इस पर हस्तक्षेप करना चाहिए और पाकिस्तानी सरकार के मंसूबों को सारे विश्व के सामने लाना चाहिए कि किस प्रकार उनके देश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है जबकि वह भारत वर्ष में इसकी दुहाई देता है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को तुरंत इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और सिक्ख समाज की सुरक्षा के लिए सेना नियुक्त करनी चाहिए, साथ ही बच्ची को अविलंब रिहाई करवानी चाहिए।
बैठक में कंवल दीप सिंह, बंटी ग्रोवर, ज्ञानी कुलविंदर सिंह, इन्द्र जीत सिंह मल्होत्रा, मुख्तयार सिंह, हरदीप सिंह डग, देवेन्द्र सिंह जोड़ा, गुरप्रीत सिंह, हरमिंदर सिंह पाली, परमात्मा सिंह, परमजीत सिंह मक्कड़, बंटी चावला, त्रिलोचन अरोरा आदि उपस्थित रहे।