Agra. आगरा के फाइव स्टार होटल में उस समय विवाद हो गया जब होटल स्टाफ की ओर से एक मीटिंग में लंच के दौरान फंफूदी लगी हुई ब्रेड परोस दी गयी। फफूंद लगे और सड़ी हुई ब्रेड को देख कर ग्राहको में आक्रोश फैल गया और लोगों ने जमकर हंगामा काट दिया। घटना की जानकारी होते ही होटल के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने होटल के अधिकारियों ने ब्रेड की स्थिति देखी तो वह भी शर्मिंदा हो गए। उन्होंने सभी से माफी मांगी और स्टॉल को तुरंत मौके से हटवा कर दूसरी स्टॉल लगवाए।
आपको बताते चलें कि बीती रात होटल जेपी पैलेस में एक प्रतिष्ठित शू कंपनी की ओर से रिटेलरों की मीटिंग आयोजित की गई थी। आयोजित मीटिंग के दौरान सभी लोग खाने के लिए पहुंचे तो वहां पर एक स्टॉल पर फफूंद लगी ब्रेड रखी हुई देखी, तो लोगों का आक्रोश फैल गया। जमकर हंगामा काटा और होटल स्टाफ को खरी-खोटी सुनाई। ब्रेड की स्थिति देखकर प्रतिष्ठित शू कंपनी के अधिकारी भी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने होटल के उच्च अधिकारियों को मौके पर ही बुला लिया। उन्हें खाने की स्थिति दिखाई तो होटल अधिकारियों ने सभी से सॉरी कहा और स्टॉल को तुरंत हटवा दिया।
लोगों का कहना था कि जब प्रतिष्ठित होटल ही ग्राहकों को फफूंद लगा और सड़ा हुआ खाना पर पर उसे यह तो लोग कैसे होटल पर विश्वास करेंगे। वहीं होटल प्रशासन की ओर से सफाई दी गई कि यह गलती एक ट्रेनी द्वारा की गई है। ब्रेड की इस ट्रे को फेंकना था लेकिन पता नहीं उसने गलती से यहां कैसे रख दिया। हम इसकी जांच करवाएंगे।