Home » आगरा पुलिस लाइन में हुआ ध्वजारोहण, कोरोना काल में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

आगरा पुलिस लाइन में हुआ ध्वजारोहण, कोरोना काल में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

by admin

आगरा। 15 अगस्त यानी 74वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जहां देश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व ध्वजारोहण की धूम रही तो वहीं आगरा में पुलिस विभाग द्वारा आगरा पुलिस लाइन में स्थित गार्ड रूम में स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर एडीजी अजय आनंद मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। मुख्य अतिथि एडीजी जोन अजय आंनद ने भारत माता की आन-बान-शान तरंगे का ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान हुआ।

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के उपरांत एडीजी जोन अजय आनंद ने सभी पुलिसकर्मियों को देश की सच्ची सेवा करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीजी जोन अजय आनंद ने अपने भाषण में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के तीन महीने के कार्यकाल में आगरा विभाग के सभी पुलिसकर्मियों ने अपनी जान को हथेली पर रखकर जहां देश की सेवा की तो वहीं आगरा वासियों को इस भयंकर संक्रमण से ग्रसित होने से भी बचाया है। एडीजी जोन ने सभी पुलिसकर्मियों को ऐसे काल में ड्यूटी करने की बधाई दी, साथ ही आगरा पुलिस विभाग के उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी जो पुलिसकर्मी नौकरी करते हुए कोरोना काल के गाल में समा गए।

एडीजी जोन अजय आनंद ने मीडिया को दिए हुए इंटरव्यू में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां मास्क की जरूरत है तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी बेहद आवश्यक है। ऐसे में एडीजी जोन अजय आनंद ने सभी शहरवासियों और पुलिसकर्मियों को मुंह पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने की अपील की।

इस मौके पर एडीजी जोन अजय आनंद ने ऐसा सराहनीय कार्य करने वाले शासन से सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों को मेडल प्रदान किए और सच्ची सेवा करने की हार्दिक बधाई भी दी।

Related Articles