Agra. चुनाव नजदीक है इसलिए लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में विकास कार्य न होने से नाराज होकर जनप्रतिनिधियों व निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ताजा मामला मंटोला के मोहल्ला मुंडापाड़ा व सदर भट्टी का है। यहाँ के लोगों ने मंगलवार को गली में धरना प्रदर्शन किया और गली पर बैनर टांग दिया कि विकास नहीं तो वोट भी नहीं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि 10 साल से गली की सड़क नही बनी है। लोगों ने एलान किया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। लोगों ने चुनाव का बहिष्कार तक करने की चेतावनी दी। नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और कहा रोड नहीं तो वोट नहीं । क्षेत्रीय लोगों में विकास कार्य ना होने से काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कई वर्षों से हमारे मोहल्ले में विकास कार्य नहीं हुआ। रोड खुदा पड़ा हुआ है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है। लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
क्षेत्र के मोहम्मद शरीफ कुरैशी ने कहा कई बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद आज तक रोड का निर्माण नहीं कराया गया। इसलिए क्षेत्र के लोगों ने निर्णय लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं। अदनान कुरैशी ने जिलाधिकारी से मांग की है मोहल्ला मुंडापाड़ा के रोड का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए। अन्यथा क्षेत्र के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे और किसी भी प्रत्याशी को क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे।
लोगों के इस प्रदर्शन के चलते स्थानीय प्रशासन की मुश्किलें तो बढ़ ही गईं हैं। वहीं इस क्षेत्र से योगेंद्र उपाध्याय विधायक हैं। विकास के नाम पर क्षेत्र में कुछ भी ना होने से नाराज लोगों ने चुनाव बहिष्कार ऐलान किया है। जिससे भाजपा की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।