Home » 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

by admin
From May 1, everyone above 18 years of age will get corona vaccine

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत की खबर आई है। दरअसल विगत कुछ दिनों से लगातार कहा जा रहा था कि अब कोरोना की चपेट में ज्यादा से ज्यादा युवा आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कहा है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा। 

हालांकि अभी यह बात साफ नहीं हुई है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगने वाले टीके की कोई कीमत निर्धारित की जाएगी या नहीं, इस पर भी जल्द फैसला आएगा। केंद्र सरकार के इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

From May 1, everyone above 18 years of age will get corona vaccine

गौरतलब है कि हाल ही के कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस बात की मांग की थी कि वैक्सीनेशन के लिए उम्र की बाध्यता को कम किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन का फायदा उठा सकें और कोरोनावायरस के कहर से बच सकें।

Related Articles