आगरा। बलकेश्वर शिवपुरी स्थित संत रामकृष्ण महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय निदेशक रविकान्त चावला, प्राचार्या डॉ० मोहिनी तिवारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
छात्राओं द्वारा टीका लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया गया छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिनमें अन्त्याक्षरी नृत्य, रैम्पवॉक, कॉलेजजर्नी एक्ट आदि प्रमुख रहे।फ्रेशर्स छात्राओं का स्वागत करते हुए बधाई दी और फेयरवल छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।
महाविद्यालय प्राचार्या ने फ्रेशर्स छात्राओं को नव – प्रवेश के लिये बधाई दी और विदाई लेने वाली छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की मंगलकामना की और उनको सम्बोधित करते हुये कहा कि आप सभी अपने जीवन में उन्नति करें और अपने परिवार तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम की इस श्रंखला में छात्राओं को कुछ विशेष अवार्ड भी दिये गये जिनमें शाइनिंग स्वर ऑफ बी० एड० 2021 गर्ल ड्रामा क्वीन अवार्ड -सेनम अग्रवाल लकी पढाकू गर्ल वीरू अवार्ड रियालिला को मिला। इसके अतिरिक्त हेयर स्टाइल, वेस्ट ड्रैसअप, सपोर्टिव गर्ल इत्यादि अवार्ड भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स का खिताब वर्णनेन को मिला इसके साथ द्वितीय क्रमशः अप मिस प्रथम और द्वितीय क्रमशः फेयरवल का खिताब को मिला और रनर अप प्रथम और उनलका शायनम रहें। मुस्कान, लाजल मालिनी शर्मा ही रनर रहें।
निर्णायक मण्डल में डॉ० चाँदनी गौड़ तथा श्रीमती सोनिया गुम्बर रहीं। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजिका निरोज यादव द्वारा किया गया। फ्रेशर्स का मंच संचालन सुरभि और सुनन्दा द्वारा एवं फेयरवेल का संचालन निशा एवं वर्षा द्वारा किया गया।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9