Home » सर्वर डाउन होने से परेशान हुए ताज़ सैलानी, इतने समय बंद रहा टिकट विंडो और टर्न स्टाइल गेट

सर्वर डाउन होने से परेशान हुए ताज़ सैलानी, इतने समय बंद रहा टिकट विंडो और टर्न स्टाइल गेट

by admin

आगरा। ताजमहल पर मंगलवार को सर्वर डाउन होने से टिकट विंडो और टर्न स्टाइल गेट सिस्टम प्रभावित होने के बाद पर्यटकों ने जमकर हंगामा काटा था तो बुधवार को भी ताजमहल पर यही स्थिति देखने को मिली। ताजमहल पर बुधवार को भी सर्वर दगा दे गया। सूर्योदय के समय ताज का दीदार करनेे की पर्यटकों की ख्‍वाहिश को टर्न स्टाइल गेट ने पूरा नहीं होने दिया और अधिकतर पर्यटकों की सूर्योदय के समय ताज दीदार की ख्वाहिश अधूरी रह गई। पहले सर्वर और फिर टर्न स्टाइल गेट के कारण तय समय से करीब आधा घंटे बाद पर्यटकों को ताज में प्रवेश कर सके। इस दौरान पर्यटकों को टर्न स्‍टाइल गेट के नीचे से मैनुअल टिकट चैक कर निकाला गया। इससे पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

बताया जाता है कि नियमानुसार ताजमहल पर सूर्योदय 6:20 बजे से 45 मिनट पूर्व 5:35 बजे टिकट विंडो से टिकट मिलना शुरू होने चाहिए थे, लेकिन ये 5:55 से मिलना शुरू हुए। वहीं सुबह 5:50 बजे से ताजमहल में पर्यटकों को प्रवेश मिलना चाहिए था, लेकिन टर्न स्टाइल गेट बंद होने से 6:20 से प्रवेश मिलना शुरू हुए। टर्न स्टाइल गेट के काम नहीं करने पर पर्यटकों को मैनुअल टिकट चेक कर नीचे से निकाला गया। पूर्वी और पश्चिमी दोनों गेट पर यह स्थिति रही। पर्यटकों की लंबी लाइन लग गई।

ताजमहल पर त्योहारी सीजन व वीकेंड और अन्य तमाम अवसरों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ता है। अगर इन दिनों सर्वर डाउन हुआ तो हालात काबू करना मुश्किल हो जाएगा। मंगलवार के बाद बुधवार को भी सर्वर डाउन और टर्न स्टाइल गेट बंद होने से एएसआई की मुश्किले जरूर बढ़ गई हैं।

Related Articles

Leave a Comment