Home » महाराजा अग्रसेन भवन स्थापना दिवस पर लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

महाराजा अग्रसेन भवन स्थापना दिवस पर लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

by admin
  • मोतियाबिन्द के निःशुल्क ऑपरेशन, जांच व दवाओं का होगा वितरण, शहर के वरिष्ठ डॉक्टर करेंगे परीक्षण

आगरा। महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी के 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 11 फरवरी को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक होगा। शिविर में शहर के वरिष्ठ डॉक्टर मरीजों का परीक्षण करेंगे। मोतियाबिन्द के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया जाएगा।

यह जानकारी लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति व अग्रवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में महामंत्री बीडी अग्रवाल, अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने दी। उन्होनें बताया कि शिविर में 5 दिन की निःशुल्क जेनेरिक दवाएं व सभी जांचें रियायती दर पर की जाएंगी। कार्यक्रम से पूर्व 11 फरवरी को सुबह हवन किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन रामसरन मित्तल करेंगे। शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ. शांतनु चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कार्तिकेय शर्मा, फिजीशियन डॉ. एसके कश्यप, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. शैलजा शर्मा, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पीके तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मुदित गुप्ता, मेडिसिन के डॉ. नीरज शर्मा, डॉ. केएम अग्रवाल, डॉ. एचसी साहनी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि बंसल, डॉ. आशीष मित्तल, डॉ. गरिमा बंसल, डॉ. जगत पाल सिंह अपनी सेवाएं देंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से वीडी अग्रवाल, मोहनलाल, नवल किशोर, अरुण कुमार अग्रवाल, मुरारीप्रसाद अग्रवाल, महावीर मंगल, राम रतन मित्तल, सतीश बंसल, एसके गोयल, सौरभ, प्रेमचंद अग्रवाल, मुन्नालाल बंसल, विनोद कुमार गोयल, ओपी गोयल, घनश्याम दास अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गणेश बंसल, अम्बुज अग्रवाल, प्रियाकान्त अग्रवाल, मयंक गर्ग, अंकित अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, लवेश जैन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment