Home » ताजमहल में फ्री एंट्री: मूसलाधार बारिश और सुहाने मौसम में हज़ारों सैलानियों ने देखा ताज

ताजमहल में फ्री एंट्री: मूसलाधार बारिश और सुहाने मौसम में हज़ारों सैलानियों ने देखा ताज

by admin
Free entry in Taj Mahal: Thousands of tourists saw the Taj in torrential rains and pleasant weather

Agra. रविवार सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी। इस बारिश के बीच मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करने के लिए पर्यटक भारी संख्या में पहुंचे थे।

झमाझम हो रही बारिश के बीच मोहब्बत की निशानी ताज का दीदार करके पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। भारी संख्या में पर्यटकों के हाथों में छाते थे और साथ लेकर ताज का दीदार कर रहे थे।

नि:शुल्क दी जा रही एंट्री

एएसआई विभाग भी इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। अमृत महोत्सव के चलते एएसआई ने देशभर के सभी ऐतिहासिक इमारतों में पर्यटकों के लिए 5 अगस्त से 15 अगस्त तक निशुल्क प्रवेश कर दिया है। इसी के चलते ताजमहल पर भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। आज पर्यटकों की भीड़ भी अत्यधिक इसलिए थी क्योंकि आज रविवार यानी छुट्टी का दिन था और हर कोई इस खुशनुमा मौसम में ताज का दीदार करना चाहता था।

ताजमहल पर दिखा गंदगी का अंबार

ताजमहल पर पर्यटकों को एएसआई विभाग की ओर से शू कवर दिए जाते हैं। रविवार को मूसलाधार बारिश के दौरान भी पर्यटकों को शू कवर दिए गए। सैलानियो ने उन्हें इस्तेमाल करने के बाद ताज के मुख्य गुंबद के बाहर ही फेंक दिए जिसके चलते चारों ओर गंदगी फैलाते हुए शू कवर ही नजर आ रहे थे।

उत्साहित दिखे पर्यटक

ताजमहल पर मूसलाधार बारिश हो रही थी। बारिश से संगमरमर की इमारत की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई जिसे देखकर पर्यटक भी काफी उत्साहित नजर आए। अपने आप को ‘वाह ताज’ कहने से भी नहीं रोक सके।

Related Articles

Leave a Comment