Home » ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 93 हज़ार की ठगी, ऑनलाइन बारकोड इंस्टॉल करा फोन पे से निकाले पैसे

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 93 हज़ार की ठगी, ऑनलाइन बारकोड इंस्टॉल करा फोन पे से निकाले पैसे

by admin

आगरा। एत्मादपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के कस्बे बरहन में शॉपिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। कस्बे के निवासी एक युवक से बारकोड इंस्टॉल करा कर फोन पर के द्वारा ₹93000 निकाल लिए गए हैं। दुकानदार के ₹93000 खाते से निकलने के बाद दुकानदार सदमे में है तो वहीं क्षेत्रीय लोगों में ऑनलाइन खरीदारी को लेकर डर का माहौल बन गया है।

दरअसल बरहन कस्बे के निवासी कौशल प्रताप की कस्बे में ही इलेक्ट्रिकल की दुकान है। कौशल ने कुछ दिनों पहले क्लब नामक वेबसाइट से एक घड़ी ऑर्डर की थी लेकिन घड़ी पसंद न आने पर उसने घड़ी वापस कर दी जिसके बाद उसने अपने पैसे वापस करने की मांग की, कंपनी वालों ने उसने कहा कि पैसे वापस ऑनलाइन ही होंगे जिसके लिए उसे एक बार कोड नामक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा। युवक ने वैसा ही किया और फिर कौशल से उन्होंने फोन पे के द्वारा एक नंबर मांग कर दो बार में ₹93000 उसके खाते से उड़ा दिए।

कुछ देर बाद जब कौशल के फोन पर ₹93000 निकाले जाने का मैसेज आया तो कौशल के पैरों तले जमीन खिसक गई। एक और जहां कौशल के खाते से ₹93000 गायब होने के बाद वह सदमे में है तो वहीं उसके परिजन साइबर क्राइम में इसकी शिकायत करने की बात कह रहे हैं।

Related Articles