Home » शहरवासियों को जल्द मेट्रो सेवा प्रदान करने के लिए टनल निर्माण हेतु 24×7 काम कर रहीं हैं चार टीबीएम

शहरवासियों को जल्द मेट्रो सेवा प्रदान करने के लिए टनल निर्माण हेतु 24×7 काम कर रहीं हैं चार टीबीएम

by pawan sharma

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। टीबीएम 3 एवं टीबीएम 4 ने आरबीएस रैंप क्षेत्र से आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन के बीच दोनों टनल का निर्माण पूरा कर लिया है। वहीं, टीबीएम 1 और टीबीएम 2 आगरा कॉलेज से मन:कामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं।

यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि प्रायोरिटी कॉरीडोर में निर्धारित समय से पूर्व मेट्रो सेवा शुरू करने के बाद बैलेंस सेक्शन में शहरवासियों जल्द मेट्रो सेवा प्रदान करने के संकल्प के साथ यूपी मेट्रो टीम काम कर रही है।

फिलहाल, शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। इस भाग में दो टीबीएम (टीबीएम 3 एवं टीबीएम 4) को आरबीएस रैंप एरिया में स्थित लॉन्चिन शाफ्ट से अप एवं डाउन लाइन में लॉन्च किया गया था। इन दोनों टीबीएम ने आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू हासिल कर लिया है।जल्द ही ये दोनों टीबीएम आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन से राजा की मंडी मेट्रो की दिशा में टनल निर्माण हेतु रीलॉन्च की जाएंगी। टीबीएम 3 एवं 4 रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण करेंगी। इन्हें आगरा कॉलेज रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा।

वहीं, आगरा कॉलेज से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में दो टीबीएम 1 एवं 2 टनल को टनल निर्माण हेतु लॉन्च किया गया है। टीबीएम 1 ने अबतक 150 मीटर से अधिक टनल का निर्माण लिया है। वहीं , टीबीएम 2 द्वारा प्रारंभिक रिंग लगाई जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Comment