आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब तेज गति से जा रही i-20 कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे नाले में जा गिरी। कार के नाले में गिरते ही लोगों ने घटना स्थल की ओर दौड़ लगा दी लेकिन नाले में गिरते ही कार गहराई में समाती चली गयी। कार के गिरने की सूचना क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जब तक नाले से कार को बाहर निकालती तब तक उस कार में सवार 4 लोग काल के गाल में समा चुके थे जिसमें 2 महिलाएं शामिल हैं।
नाले में कार जिसका नंबर UP80 DU 0051 है, के गिरने के साथ ही उसमें सवार लोगों की चीख पुकार निकलने लगी। चीख पुकार को सुनते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत क्षेत्रीय पुलिस को इस घटना की सूचना दी। गहरे नाले में कार के गिरने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस ने भी घटना स्थल के लिये दौड़ लगा दी और कार को निकालने के लिए क्रेन को भी मौके पर बुला लिया गया।
कार को तो क्रेन के माध्यम से बाहर निकल लिया गया लेकिन उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ लोगों ने नाले में छलांग लगाई और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस ने नाले से निकाले गए सभी लोगों को तुरंत अस्पताल भिजवा दिया जहां उपचार के दौरान 2 महिलाओं सहित 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि नाले में गिरी कार का मालिक अमित वर्मा है और सभी नागलपदी के रहने वाले थे। कार में सवार लोग कहां जा रही थे और नाले में कार कैसे गिरी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।