Home » पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ये समस्या होने पर कराई थी जांच

पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ये समस्या होने पर कराई थी जांच

by admin
Former minister Chaudhary Udaybhan Singh became corona infected, due to this problem, investigation was done

आगरा में कोरोना वायरस की चौथी लहर दस्तक दे रही है। पिछले 24 घंटे में ढाई गुना मरीज बढ़ गए हैं। रविवार को नगर निगम के दो सफाई कर्मी, बहू व ससुर के अलावा 11 साल की बच्ची सहित 15 नए संक्रमित मिले हैं। पूर्व राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह की रिपोर्ट भी रविवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि बुखार और पेट दर्द की समस्या होने पर कोरोना की जांच कराई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग बढ़ते हुए संक्रमण को लेकर जिले में हाई अलर्ट जारी कर सकता है।

कोरोना की संभावित चौकी लहर को लेकर अभी तक मिले-जुले दावे सामने आ रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि चौथी लहर नहीं आएगी जबकि कुछ जुलाई माह तक चौथी लहर का आने का दावा कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच देशभर में प्रतिदिन आ रहे कोरोना की संख्या में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। इसे लेकर न केवल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है बल्कि सरकार की लगातार कोरोना गाइड लाइन पालन करने के लिए चेतावनी देने लगी है।

रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में ताज नगरी में 15 कोरोना मरीज सामने आए हैं जो कि एक चिंता का विषय है। एक साथ इतने मरीज आने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 34 पहुँच गयी है। प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक आगरा में 36210 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 35711 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 465 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Related Articles