समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे जहां उन्होंने उन विकास परियोजनाओं को देखा जो उन्होंने अपनी सरकार में शुरू की थी लेकिन सरकार जाने के बाद उनकी विकास परियोजनाओं का कार्य ठप पड़ गया। इस बात को लेकर अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी और कहा कि “सपा के समय चित्रकूट में पर्यटन के विकास के लिए बड़े विमानों व व्यावसायिक उड़ानों हेतु चित्रकूट की हवाई पट्टी का जो काम शुरू हुआ था, वो भाजपा सरकार में ठप्प पड़ा है।”
इसके आगे उन्होंने अपनी बात कहते हुए भाजपा पर निशाना साधा। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री ने एक स्लोगन के माध्यम से भाजपा सरकार के विकास कार्यों पर भी सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने भाजपा सरकार के विकास कार्यों के खोखले होने को लेकर तंज कसा और ट्विटर पर लिखा, “विकास का हवाई दावा करने वाली भाजपा के लिए अब उप्र की जनता कह रही है। भाजपा के चार साल पूरे लेकिन सारे काम अधूरे।”
बता दें शुक्रवार सुबह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चित्रकूट के कामधेनु मंदिर पहुंचे।