Home » मतगणना स्थल के साथ शहर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्स

मतगणना स्थल के साथ शहर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी फोर्स

by admin
Force will be on every corner of the city along with the counting site

आगरा में विधानसभा चुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी। चुनाव में जीत और हार के बाद शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंडी समिति सहित अन्य मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा हर थाना क्षेत्र में दो-दो की क्यूआरटी लगाई गई हैं। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

मतगणना से पहले ही एग्जिट पोल के नतीजे आ गए। इसमें पार्टी की जीत और हार तय की जा रही है। इसको देखते हुए मतगणना के दिन सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है। आगरा में मतगणना मंडी समिति, बाह, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी और खेरागढ़ में होगी।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक, मंडी समिति स्थल के बाहर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना कर्मी और पास धारकों को ही अंदर जाने दिया जाएगा। विजयी प्रत्याशियों को पुलिस घर पहुंच आएगी। उन्हें गनर भी दिया जाएगा। भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा। मतगणना स्थल के आसपास बैरियर लगाए जाएंगे।

Related Articles