Home » 6 दिन से बीमार गाय की ‘नासिर’ कर रहा था सेवा, जानकारी पर हिन्दू महासभा के पदाधिकारी भी पहुंचे

6 दिन से बीमार गाय की ‘नासिर’ कर रहा था सेवा, जानकारी पर हिन्दू महासभा के पदाधिकारी भी पहुंचे

by admin
For 6 days, 'Nasir' was serving a sick cow, the officials of Hindu Mahasabha also reached on the information

Agra. सड़क किनारे पिछले कई दिनों से बीमार पड़ी गाय के इलाज के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुंचे, यहां पर उन्होंने पहले गौ सेवा की। महासभा के पदाधिकारियों ने पीएफए और नगर निगम विभाग को इस संबंध में सूचित किया था लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद महासभा के पदाधिकारियों ने पशु चिकित्सक को बुलाया और मौके पर खड़े होकर बीमार गाय का इलाज कराया, साथ ही उसके बच्चे को दूध भी पिलाया।

बच्चे को जन्म देने के बाद से बीमार पड़ी थी गाय

बताया जाता है कि यह गाय पिछले 6 दिनों से सड़क किनारे बीमार पड़ी हुई थी। इस गाय ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था जिसके बाद इसकी स्थिति खराब हो गई थी। इस बीच किसी ने भी इस गाय की मदद के लिए आगे हाथ नहीं बढ़ाए जिसके बाद एक युवक ने सोशल मीडिया पर सड़क किनारे बीमार पड़ी गाय की फोटो और वीडियो अपलोड कर दिए। सोशल मीडिया पर बीमार गाय की जानकारी होते ही अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी इस गाय की सेवा के लिए पहुंच गए।

मुस्लिम युवक पिछले 6 दिनों से कर रहा था गाय की सेवा

लगभग 6 दिन से तड़पते गोवंश और बीमार गाय के लिए मुस्लिम युवक नासिर फरिश्ता बना। वह इस गाय की कई दिनों से देखभाल कर रहा था और उसके भूखे बच्चे को दूध पिला रहा था। मुस्लिम युवक नासिर ने गौ सेवा करके एक बार फिर उन लोगों के लिए मिसाल खड़ी की है जो लोग धर्म और मजहब के नाम पर आपस में लड़ते हैं। नासिर ने ही सोशल मीडिया पर इस गाय की फोटो और वीडियो अपलोड की थी।

For 6 days, 'Nasir' was serving a sick cow, the officials of Hindu Mahasabha also reached on the information

नगर निगम और पीएफए टीम के न आने से आक्रोश

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का कहना है कि सड़क किनारे कई दिनों से बीमार गाय पड़ी हुई है। इसकी जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। इस संबंध में उन्होंने नगर निगम और पीएफए टीम को भी फोन किया लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी कोई भी नहीं आया जिससे सभी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। गौमाता की दुर्दशा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जबकि नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग की इसकी पूरी जिम्मेदारी है कि वह बीमार गायों का इलाज करें लेकिन विभागीय अधिकारी अनदेखी करने में लगे हुए है।

3 दिनों तक लगातार मिले इलाज

बीमार गाय का इलाज करने वाले पशु चिकित्सक का कहना है कि गाय की स्थिति ठीक नहीं है। उसे लगातार तीन से चार दिन इलाज की जरूरत है। अगर उसे तीन से चार दिन इलाज नहीं मिला तो गाय की स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है। पशु चिकित्सक की बात सुनकर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने इस गाय का इलाज कराने की बात कही है।

Related Articles