Home » 24 साल से साधु के वेष में छिपकर आराम से घूम रहा था हत्यारोपी, ऐसे आया पकड़ में

24 साल से साधु के वेष में छिपकर आराम से घूम रहा था हत्यारोपी, ऐसे आया पकड़ में

by admin
For 24 years, the murderer was roaming comfortably in the disguise of a monk, this is how he got caught

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमरसिंह पुरा में करीब 24 वर्ष से जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ढूंढ कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव अमरसिंह में अपने पडोसी पर जानलेवा हमले के आरोप में फरार चल रहे मुकद्दमें में वांछित रामलखन उर्फ लक्ष्मण पुत्र सुखदेव उम्र करीब 60 वर्ष निवासी अमर सिंह का पुरा को बुधवार को सुबह कस्बा स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के पास स्थित हनुमान मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साधू के भेष में छिपकर रह रहा था। आपको बता दें कि 24 वर्ष पूर्व 1997 मे रामलखन ने अपने पडोसी कुवरपाल पुत्र मूलचंद पर चाकू से जानलेवा हमला किया था । कुवरपाल के शरीर गहरे घाव आये थे।हमले के बाद घायल पीड़ित कुंवरपाल बच गया। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। तब से ही आरोपी फरार चल रहा था।

कोर्ट से कई बार एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बावजूद आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। कोर्ट के सख्त आदेश के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को पकड लिया। इस दौरान साधू वेष होने के कारण पुलिस को आरोपित की पहचान कराने के लिये गांव एवं घर वालों से पुष्टि कराई। पुलिस के मुताबिक आरोपी हमला करने के बाद दिल्ली नागलोई स्थित एक मंदिर पर साधू का भेष बनाकर रहने लगा करीब चार माह पूर्व ही पिनाहट वापस लौटकर आया था।जिसे पुलिस ने गिरफ्तारकर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया है।

थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी कई वर्षों से जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट से वांछित फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया है।

Related Articles