Home » आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बायो गैस से बनेगा खाना, बायो गैस प्लांट का हुआ शुभारंभ

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बायो गैस से बनेगा खाना, बायो गैस प्लांट का हुआ शुभारंभ

by admin

आगरा। कैंट रेलवे स्टेशन पर अब खानपान की वस्तुएं बनाने के लिए एलपीजी की जगह बायो गैस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बायोगैस प्लांट लगाया गया है जिसका शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस प्लांट में बनाई जाने वाली गैस का इस्तेमाल रनिंग रूम गार्ड लॉबी और स्टेशन के स्टालों पर किया जाएगा। आगरा कैंट स्टेशन पर बायोगैस इस्तेमाल होने से रेल अधिकारी भी काफी उत्साहित नजर आए और इससे प्रदूषण की क्षमता कम होने की बात कही।

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में भारी मात्रा में कूड़ा निकलता है। इस कूड़े के प्रबंधन को लेकर ही आगरा कैंट स्टेशन पर बायोगैस प्लांट लगाया गया है। इस प्लांट के माध्यम से जहां कचरे से बायोगैस बनाई जाएगी तो प्लांट से निकलने वाली खाद को पेड़ पौधों की उर्वरता को बनाने में प्रयोग किया जाएगा।

बायोगैस प्लांट के शुभारंभ के दौरान मंडल रेल प्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह प्लांट एनजीटी की ओर से कचरा प्रबंधन के संदर्भ में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में लगाया गया है। इस प्लांट के लगने के बाद कैंट स्टेशन पर एलपीजी की वजह बायोगैस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी शुरुआत अभी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से की गई है, जल्द ही आगरा फोर्ट, मथुरा जंक्शन जैसे स्टेशनों पर भी एक प्लांट लगाए जाएंगे।

इस मौके पर एडीआरएम एच एस राणा, एडीआरएम मोदी चंद्र सहित रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Articles