Home » कोहरे और बूंदाबादी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा

कोहरे और बूंदाबादी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा

by admin
Fog and drizzle increase people's problems, support for bonfire to avoid winter

Agra. नए साल की शुरुआत होते ही मौसम ने भी अपनी चाल बदल ली है। मौसम कि इस करवट से उत्तर भारत में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में उतर भारत में गंभीर शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम का यह बदलाव देखने को भी मिल रहा है। साफ मौसम कोहरे में बदल रहा है तो हाड़ कपाने वाली सर्दी ने राहगीरों और सड़क पर जीवन गुजारने वालो के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। इस सर्दी के कारण लोग जगह जगह आग जलाकर तापते हुए नजर आ रहे है।

Fog and drizzle increase people's problems, support for bonfire to avoid winter

मौसम विभाग ने इसको लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से यूपी के लगभग सभी जिलों में शीतलहर का प्रकोप रहने की संभावना जताई तापमान में गिरावट की आशंका जताई थी। 3, 4, 5 जनवरी को पश्चिमी राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में गरज के साथ हल्की वर्षा होने या ओलावृष्टि होने का अलर्ट भी दिया था। आज उसका असर शहर में देखने को मिल रहा है। साल के पहले दिन गलन भरी सर्दी तेलुगु जूझना पड़ा तो सुबह से ही घना कोहरा और बारिश वाला मौसम देखने को मिला। हल्की हल्की हुई बारिश ने इस मौसम में हुए बदलाव के सितम को और ज्यादा बढ़ा दिया।

आगरा शहर में सुबह से ही जगह जगह गलन भरी सर्दी के कारण अलाव देखने को मिले। लोग इस सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे थे तो हाइवे पर कोहरे के कारण लोग वाहन भी धीमी गति से चला रहे थे जिससे किसी हादसे से बचा जा सके।

Related Articles