Home » हॉफ मैराथन का फर्स्ट प्रोमो 14 जनवरी को, दौड़ेंगे सैकड़ों धावक

हॉफ मैराथन का फर्स्ट प्रोमो 14 जनवरी को, दौड़ेंगे सैकड़ों धावक

by pawan sharma

आगरा। ताजनगरी में पहली बार आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा 3 मार्च को आयोजित होने जा रही 21 किमी की हॉफ मैराथन के फर्स्ट प्रोमो रन में 14 जनवरी को 300 से अधिक धावक दौड़ेंगे। खेलगांव से सुबह 7 बजे प्रारम्भ होने वाली फर्स्ट प्रोमो रन 5 किमी की होगी। जिसका शुभारम्भ सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव व एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता करेंगे। यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल ने तोता का ताल स्थित आईएमए भवन पर आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दी।

डॉ. विकास मित्तल, सचिव डॉ. एनएस लोधी, अजय दीप सिंह व कोषाध्यक्ष आवेग मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन से पूर्व उत्साहित प्रतिभागियों के अभ्यास व जागरूकता के उद्देश्य से तीन प्रोमो आयोजित किए जाएंगे। 14 जनवरी को फर्स्ट प्रोमो रन का शुभारम्भ खेलगांव से किया जाएगा। 5 किमी की इस दौड़ में धावक पोहिया घाट होते हुए पुनः खेलगांव पहुंचेंगे। जिसका कटऑफ टाइम एक घंटा रहेगा। हॉफ मैराथन से पहले तीन प्रोमो का आयोजन किया जाएगा। दूसरा प्रोमो 10 किमी की होगा जो एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला, ताजमहल, सर्किट हाउस मार्ग से होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर ही समाप्त होगा। वहीं तीसरा प्रोमो वेलेन्टाइन थीम पर आयोजित किया जाएगा। आईएमए अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल ने शहरवासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से हॉफ मैराथन में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मैराथन में तीन कैटगरी 5 किमी, 10 किमी एवं 21 किमी हैं। 12 वर्ष की उम्र से अधिक हर व्यक्ति हॉफ मैराथन में हिस्सा ले सकता है। हॉफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक लोग agrasportsfoundation.org पर रजिस्ट्रेशन व 8126640855 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारी संस्था सभी प्रतिभागीयों कों अभूतपूर्व मैराथन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, दीपक नेगी, संदीप ढल, चारू कपूर, डॉ. रचना, डॉ. माला, सपना अग्रवाल, कमल, बारत, तुषार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment