Home » फ़िरोज़ाबाद नगर आयुक्त ने किया रात्रिकालीन सफ़ाई का औचक निरीक्षण, मिली शिकायत

फ़िरोज़ाबाद नगर आयुक्त ने किया रात्रिकालीन सफ़ाई का औचक निरीक्षण, मिली शिकायत

by admin

फिरोजाबाद। दिन प्रतिदिन बिगड़ती शहर की सफाई व्यवस्था और उससे संबंधित मिल रही शिकायतों को लेकर नगर आयुक्त विजय कुमार ने रात्रि सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण में नगर निगम की पोल खुल गयी। जिन सफाई कर्मचारियों के कंधों पर रात्रि सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी थी उनमें से 17 कर्मचारी नगर आयुक्त को अनुपस्थित मिले। सफाई कर्मचारियों को अनुपस्थित पाकर नगर आयुक्त ने तुरंत विभागीय कार्यवाही के निर्देश दे दिए।

शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर आयुक्त विजय कुमार ने रात्रि सफाई व्यवस्था की व्यवस्था की है। इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया है जिनके कंधों पर देर रात तक बाजारों में साफ व्यवस्था को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी थी। शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था की मिल रही शिकायत पर यह औचक निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त विजय कुमार ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि में 8 बजे से 12 बजेे तक नगर की सफाई का अभियान चलाया जाता है जिससे मार्केट की सफाई भी शामिल है। इस व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए करीब 39 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया लेकिन औचक निरीक्षण के दौरान 22 सफाई कर्मचारी ही उपस्थित मिले और 17 कर्मचारी ड्यूटी पर नही मिले जिनके वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Comment