Home » ओवैसी के काफिले पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे, गाड़ी में गोलियों के निशान

ओवैसी के काफिले पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे, गाड़ी में गोलियों के निशान

by admin
Firing on Owaisi's convoy, narrowly survived, bullet marks in the car

मेरठ के किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दिल्ली लौट रहे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी के काफिले पर पिलखुवा के छिजारसी टोल पर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। करीब चार राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। ओवैसी की कार में दो गोली लगीं। फायरिंग की सूचना मिलने पर गाजियाबाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर पिलखुवा के छिजारसी टोल पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। एक गाड़ी में गोलियों के निशान लगे हैं। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गए, जबकि एक को टोलकर्मियों की मदद से पुलिस ने दबोच लिया। घटना के तुरंत बाद टोल कर्मियों ने कुछ कदम पर स्थित चौकी पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

घटना के बाद ओवैसी ने ट्वीट कर तीन चार युवकों द्वारा फायरिंग की बात कही है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि उनकी कार में गोली लगी और पंचर भी हो गया। वे सुरक्षित हैं और दूसरी कार में सवार होकर दिल्ली रवाना हो गए। सूचना के बाद हापुड़ डीएम अनुज सिंह, एसपी दीपक भूकर सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। घटना को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है। इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

Related Articles