Home » आग लगने से मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

आग लगने से मची अफरा-तफरी, दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

by admin

आगरा। बीती रात को एक गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जबकि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी की जनहानि नहीं हुई।

गोदाम में आग लगने की यह घटना थाना mm गेट क्षेत्र के साबुन कटरा इलाके की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब गोदाम में आग लगने की जानकारी हुई तो सभी लोग मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने गोदाम में आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी। तो वहीँ मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने समरसेबल पाइप से आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन गोदाम में लगी आग देखते ही देखते भीषण आग में बदल गई।

आनन फानन में पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में आग लगने का कारण पता किया गया तो प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लगने का कारण माना जा रहा है। वहीं इस भीषण आग में गोदाम में रखे माल के नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Comment