Home » विद्युत हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग, 4 बीघा फसल जलकर राख

विद्युत हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग, 4 बीघा फसल जलकर राख

by admin
Fire in wheat field due to spark of electric high tension line, farmers upset due to burning of 4 bighas of crop

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव भाऊपुरा के पास विद्युत हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई, जिससे किसान की 4 बीघा फसल जलकर राख हो गई। दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।

जानकारी के अनुसार किसान बंशी लाल पुत्र बाबूलाल निवासी गांव भाऊपुरा थाना बाह की गांव के ही पास 8 बीघा खेत में गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी हुई थी। शुक्रवार को खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत हाईटेंशन लाइन के तारों में हवा चलने से अचानक फॉल्ट हो गया, जिसकी चिंगारी किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में जा गिरी, जिससे फसल में भीषण आग लग गई। तेज हवा के साथ आग की लपटें खेत में फैलने लगीं। भीषण आग को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। किसान और ग्रामीणों ने हाथों में झाड़ियां लेकर आग को बुझाना शुरू किया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से खेत में लगी आग पर पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल काबू पाया। तब तक किसान के खेत में खड़ी 4 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

आग लगने से किसान की फसल का हजारों का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान बंसीलाल और उसके परिवार ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है। किसान के मुताबिक फसल के भरोसे आस लगी थी कि फसल अच्छी होगी तो किसी का कर्जा उतार देंगे। मगर आग लगने से अब पेट पालने तक के लाले पड़ेंगे।

Related Articles