Home » डाकघर के बेसमेंट में लगी आग, विभाग के पुराने डॉक्यूमेंट जलकर हुए खाक

डाकघर के बेसमेंट में लगी आग, विभाग के पुराने डॉक्यूमेंट जलकर हुए खाक

by admin

आगरा। संजय पैलेस स्थित डाकघर के बेसमेंट में शनिवार रात को अचानक से आग लग गयी। आग की लपटों को देखकर डाकघर की सुरक्षा में लगे गार्ड के होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ दमकल की गड़िया मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद बमुश्किल इस आग पर काबू पाया।

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। बताया जाता है कि रात को गार्ड ने बेसमेंट से धुआं उठते देखा जिसकी जानकारी उसने तुरंत अधिकारियों को दी। आग की सूचना पर डाकघर उपाधीक्षक सूरज अधिनिस्थों के साथ मौके पर पहुँच गए। बेसमेंट में लगी आग की सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर विभाग को दी। बेसमेंट में पुरानी रद्दी और विभाग के कागज थे जिसके कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सभी ने राहत की सांस ली।

डाकघर उपाधीक्षक सूरज कुमार ने बताया कि बेसमेंट में विभाग के पुराने डॉक्यूमेंट और रद्दी रखी हुई थी जो 10 साल से ज्यादा पुरानी थी। उनका कहना था कि जो पुराने दस्तावेज बेसमेंट में रखे गए थे उन्हें पहले ही डिजिटल फॉरमेट में बदल कर रख लिया गया है जो विभाग के पास है। इसलिए किसी तरह की क्षति नही हुई है।

Related Articles