Home » पेट्रोल पंप के बाहर ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

पेट्रोल पंप के बाहर ट्रांसफार्मर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

by admin
Fire broke out in transformer outside petrol pump, fire brigade found it under control

बीती रात अचानक से पेट्रोल पंप के बाहर लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर आग लग गई। विद्युत ट्रांसफर में आग लगने से पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे तो पेट्रोल पंप भी खाली करा दिया गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आम लोगों के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में का प्रयास किया। आग के ऊपर मिट्टी और पानी डाला लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ। इधर घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

यह पूरा मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ चौराहे स्थित पेट्रोल पंप का है। सराय ख्वाजा पेट्रोल पंप पर ही एक विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। आए दिन इस विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है। ऐसी घटना बीती रात भी हुई। अचानक से पेट्रोल पंप के बाहर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगी जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद वाहन चालक जो पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे और कर्मचारी पेट्रोल पंप से बाहर निकल आए तो वहीं कुछ लोगों ने पानी और रेत डालकर आग को बुझाने का काम किया। इतना ही नहीं दमकल विभाग को भी सूचित कर लिया गया। इसके बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और ट्रांसफार्मर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है।

Related Articles