Home » शॉर्ट सर्किट की उठी चिंगारी से घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ ख़ाक

शॉर्ट सर्किट की उठी चिंगारी से घर में लगी आग, सामान जलकर हुआ ख़ाक

by admin
Fire broke out in the house due to spark caused by short circuit, goods burnt to ashes

आगरा जनपद के थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला सुरई में एक घर में विद्युत बोर्ड में हुई शार्ट सर्किट की चिंगारी से घर में आग लग गई जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार धनीराम पुत्र झीगुरी प्रसाद गांव नगला सुरई थाना चित्राहाट के घर में शुक्रवार की रात को अचानक कमरे में लगे विद्युत बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख परिवारिजनों में हड़कंप मच गया। एकत्रित परिवार के लोग एवं ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझी जिसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने घर में लगी भीषण आग पर पानी डालकर बमुश्किल काबू पाया।

तब तक घर में रखी 25 कुंटल सरसों में से करीब 6 कुंटल सरसों जलकर राख हो गई। दो कीमती मोबाइल, फ्रिज, कपड़े सहित अन्य हजारों का सामान जल गया। समय रहते अन्य सामान को बचा लिया गया। आग के कारण पूरे मकान में दरार आ गई है। पीड़ित मकान स्वामी ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।

Related Articles