Home » फुव्वारा तिराहे पर तारों के जाल में लगी भीषण से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

फुव्वारा तिराहे पर तारों के जाल में लगी भीषण से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड

by admin
Fire brigade reached the spot due to the horrific ruckus in the wire net at the fountain intersection

Agra. कोतवाली थाना क्षेत्र के फुव्वारा तिराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक से तारों में आग लगने लगी। आग को बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गयी, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर बमुश्किल काबू पाया। गनीमत रही कि आग आस पास की दुकानों में नही पहुँची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

फुव्वारा तिराहे पर लगे खंभे पर तारों का जाल बिछा हुआ है। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह अचानक से एक खंभे पर बने तारों के जाल में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने लगभग एक घंटे में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

कोतवाली क्षेत्र में घने बाजार है और इन घने बाजारों में रोड पर खंभे लगे हुए है, उन पर न जाने किस किस की तारे लटक रही है। घने बाजार होने के कारण टोरंट भी अंडरग्राउंड केबिल नहीं डाल सकी और उसकी केबल भी इन्ही खंभों पर लटकी हुई है। तारों के जाल के चलते एक सप्ताह पूर्व घटिया आजम खां क्षेत्र में भी आग लग चुकी है। हालांकि तब भी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया था।

लोगों का कहना था कि क्षेत्र में तंग गलियों में बिछे तारों के जाल में आग लगने से आज बड़ा हादसा होने से बच गया है। समय रहते यहां फायर ब्रिगेड आ गयी और काबू पा लिया नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

Related Articles