आगरा जिले में हर दिन मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक विगत 24 घंटों में 10 मौतें कोरोना से हुईं हैं। वहीं गुरुवार को मिले आंकड़ों में 65 नए कोरोना से संक्रमित मरीज मिले हैं। बीते 48 घंटों में कोरोना से हुई 19 मौतों के आंकड़ों ने आगरा की जनता डरा दिया है।
मौतों का लगातार बढ़ता हुआ यह ग्राफ सिर्फ आगरा की ही हालत को बयां नहीं कर रहा बल्कि ऐसा अन्य राज्यों में भी देखा जा रहा है। पूरे देश भर में कोरोनावायरस से स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, उत्तराखंड और गोवा आदि प्रदेशों में भी तेजी से मरने वाले मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है जो कि चिंता का सबब बने हुए हैं।
आगरा में गुरुवार को आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक 65 नए कोरोना मरीज चिन्हित किए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 7030 सैंपल लिए गए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1159 है। अब तक आगरा में कुल 25182 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 23678 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं। अब तक कुल 345 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल 842606 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल क्योर रेट बढ़कर 94.03 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है।