आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब CNG पंप पर ऑटो चालक के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला CNG पंप पर गैस डलवाने को लेकर था।
बताया जा रहा है कि CNG पंप पर गैस डलवाने को लेकर ऑटो चालकों की लंबी लंबी लाइन लगती है। इस लाइन में पहले नंबर पाने की चाह में ऑटो चालकों मैं पहले वाद विवाद हुआ, गाली गलौज हुई और फिर जमकर लात-घूंसे भी चले। ऑटो चालकों के बीच मारपीट लात-घूसों का वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
आपको बताते चलें थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में CNG गैस पंप पर सीएनजी गैस पंप पर सीएनजी गैस भरवाने जाते हैं जहां पर गैस डलवाने को लेकर मारामारी होती है। इसी वजह से वाद-विवाद होता है। मंगलवार को भी CNG गैस पंप पर वाद विवाद हुआ, कहा सुनी, गाली-गलौज और उसके बाद जमकर मारपीट हुई। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से ऑटो चालक आपस में भिड़ रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं।